दोस्त की पेशी करवाकर लौट रहा था रास्ते में बाइक डिवाइडर से टकराई , उछल कर साइनबोर्ड से टकराया ।
दोस्त कि पेशी करवाकर लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया । कोटा बांरा हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अनबैलेंस होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई ।
हादसे में बाइक पर बैठा युवक साइन बोर्ड से टकरा गया । घटना सिमलिया थाना क्षेत्र की शनिवार दोपहर की है । आज एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में सब पोस्मार्टम करवाया जा रहा है ।
युवक रामनिवास गुजर उर्फ राकेश रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के पत्रालिया का रहने वाला था । जो कोटा के बोरखेड़ा इलाके के कोरल पार्क हॉस्टल का मैनेजर था ।
चचेरे भाई नरेश ने बताया कि रामनिवास 6 महीने से हॉस्टल में जॉब कर रहा था । शनिवार को दोस्त सौरभ की पेशी करवाने बाइक से बारा गया था । दोपहर 2बजे करीब बारां से वापस लौटते समय सिमलिया टोल से पहले अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई । बाइक सौरभ चला रहा था रामनिवास पीछे बैठा था । बाइक के डिवाइडर के टकराने से रामनिवास वहां लगे बोर्ड से टकरा गया । उसके मुंह व सिर के पीछे गंभीर चोट लगी । और सौरभ भी घायल हो गया । दोनों को एंबुलेंस की मदद से कोटा लाया गया । जहां रामनिवास की मौत हो गई और सौरभ का इलाज जारी है । रामनिवास के दो साल की बेटी भी है ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।