-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

हार्डकोर अपराधी रजनीश डारा गिरफ्तार

 साइबर एक्सपर्ट टीम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्यवाही । 

चिड़ावा में सुल्तान थाना पुलिस साइबर एक्सपर्ट टीम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ मिलकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया । 

पुलिस सुल्तान थाना क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी और पाँच हजार के इनामी रजनीश डारा को गिरफ्तार किया । आरोपी किसोरपुरा निवाशी हैं और लम्बे समय से फरार चल रहा था । 


थाना अधिकारी भजनाराम ने बताया कि 1 जुलाई मरहमपुर निवासी झुंझुनूं के सौरभ ने बीडीके अस्पताल में उपचार के दौरान पर्चा बना दिया । उसने बताया कि 30 जून को वह अपने दोस्त पंकज के साथ बाईक पर क्यामसर के शराब ठेके पर जा रहे थे । इसी दौरान किशोरपूरा के रजनीश डोरा ने आवाज देकर बाइक रुकवाई।

 ठेके से आए अनूप (पुत्र सुरेश) ,अंकुर (पुत्रमहेंद्र) ओर रजनीश डारा ने उस पर लाठी सरिया से उन पर हमला किया दिया । 

इस हमले से सौरभ के हाथ, पैर , सर , नाक पर गंभीर चोटे आई  आरोपियों ने सौरभ से मारपीट का विडियो बनाया और उसकी सोने की चेन और 46,000 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। इस मारपीट में सौरभ के साथी पंकज को भी चोट आई । 

घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जाँच शुरू की । कुछ दिनों बाद आरोपी अनुप को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन रजनीश डारा फरार था। 


जगह बदल कर काट रहा था फरारी 

पुलिस के अनुसार रजनीश अपनी लगातार लोकेशन बदल रहा था । अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था । सुल्तान थाना पुलिस, साइबर एक्सपर्ट टीम, टाक्स फोर्स ने संयुक्त प्रयास के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की । 

इस कार्यवाही में थाना अधिकारी भजनराम , एएसआई  सत्यप्रकाश, हेड कॉनस्टेबल राजकुमार , सुधीर सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, सुषमा, चालक होशियार सिंह और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के कांस्टेबल हरीश कुमार ने विशेष भूमिका निभाई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code