शराब पिलाने के बाद जोहड़ में डुबाकर हत्या: एक महीने पहले गाली गलौज के बाद रची साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार।
|
पालोता गांव के जोहड़ में व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रामफल को गिरफ्तार कर लिया हैं ।
यह गिरफ्तारी वारदात के चार दिन के बाद की गई । आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था । थाना अधिकारी कैलाशचंद यादव ने बताया कि एक दिसम्बर को महेंद्र के भतीजे प्रदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके चाचा महेंद्र कुमार को गांव के ही भजनलाल उर्फ भुजिया और रामफल शनिवार श्याम को घर से बुलाकर ले गए थे ।
शराब पार्टी के दौरान हत्या । प्रदीप के अनुसार दोनों आरोपी महेंद्र को शराब पार्टी के लिए जोहड़ के किनारे ले गए , जहां उन्होंने महेंद्र के साथ मर पीट की फिर इसे घसीट कर जोहड़े में डुबा दिया । महेंद्र कुमार की मौत दलदल में फंसने के कारण हो गई ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी ने मामले की जांच के लिए जिला स्पेशल टीम और स्थानीय पुलिस को सक्रिय किया । रविवार को पुलिस ने दबिश देकर भजनलाल उर्फ भुजिया को गिरफ्तार कर लिया , लेकिन रामफल फरार हो गया ।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार की शाम पहाड़ी इलाके ने छिपे रामफल को गिरफ़्तार कर लिया । पूछताछ से पता चला कि रामफल और महेंद्र कुमार के साथ एक महीने पहले की गली गलौज हुई थी जिससे नाराज होकर रामफल ओर भजनलाल ने साजिश रची । ओर महेंद्र कुमार को शराब पिलाकर जोहड़े में डुबाकर उसकी हत्या कर दी ।
पुलिस ने पहले आरोपी भजनलाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है । वहीं रामफल से पूछताछ जारी हैं । इस पूरी कार्यवाही में थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव और कांस्टेबल रवि कुमार , सुशील कुमार और योगेन्द्र की अहम भूमिका रही ।
|
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।