इससे शहर की 9 घंटे तक बिजली बाधित रही । इसके अलावा शुक्रवार के दिन शहर का इंटरनेट बंध रहा । घटना बीती रात 11 बजे के करीब की हैं ।
करीब रात दो ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली , लेकिन जब तक पुलिस पहुंची । चालक ट्रक को लेकर फ़रफ़ हो चुका था ।
पुलिस ने बताया कि रात को ढाई बजे सूचना मिली कि एक ट्रक शहर में बीचोबीच उत्पाद मचा रहा है । मौके पर पहुंचे तो चालक ट्रक को लेकर फरार हो चुका था ।
शहर के एक नम्बर रोड से गणेश मंदिर तक खंभे व बिजली के तार टूट गए हैं।
तीन घंटे से ज्यादा समय तक मचाया उत्पाद
जानकारी के अनुसार चालक 11 बजे के करीब झुंझुनूं में घुसा था ।
रात करीब ढाई बजे से ट्रक से शहर में उत्पाद मचा रहा है । पुलिस के अनुसार ट्रक राजगढ़ की तरफ से आया था और शिकार की ओर जा रहा था ।
बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर के पीछे पुलिस लगी हुई थी ।
पुलिस को आशंका था कि ट्रक में अवैध सामान हैं । पुलिस से बचने के लिए चालक ट्रक को शहर में ले गया ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।