टमकोर गांव में महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ। शिविर में निरक्षण के तौर पर बुधवार को मंडावा विधायक रीटा चौधरी व प्रधान घासीराम पूनियां पहुँचे। विधायक ने लोगो को योजनाओं से जुड़ ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने का आह्वान किया । शिविर में उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया की दो दिवसीय शिविर में 1510 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें विभिन्न योजनाओं में लोग पंजीकृत हुए ।
एसडीएम हवाई सिंह यादव ने बताया कि अन्य वंचित लोगों के लिए टमकोर में ग्राम पंचायत भवन में स्थाई शिविर लगाया गया है। जहां गांव के व आसपास के गांवों के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर योजनाओं से जुड़ शिविर लाभ उठावे। वहीं प्रशासन गांवों के संग अभियान में एसडीएम हवाई सिंह यादव ने बताया की इस शिविर में लगभग 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । जिसमें हर विभागो के माध्यम से लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाया । वहीं राजस्व विभाग द्वारा 46 नामांतरण,8 खाता दुरुस्तीकरण, 3 विभाजन, 22 नकल व एक आवंटन किया गया।
शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा नवाचार करते हुए विभाग की कर्मचारियों द्वारा गोद भराई, अन प्रशांन, प्रवेश उत्सव व बेटी जन्म उत्सव मनाया गया। इस मौके पर एसडीएम हवाई सिंह यादव,विकास अधिकारी सुनीता कुमावत,सीबीओ राजेंद्र खिचड़ व सरपंच संतोष सोनी ने बेटी के जन्म पर मां को चुनरी ओढ़ाकर अभिनंदन किया व बधाई पत्र भेंट किया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा मंगल गीत भी गाए गए। साथ ही विभाग द्वारा महिलाओं को घूँघट मुक्ति की शपथ दिलवाई गयी। इस मौके पर विभाग की महिला पर्यवेक्षक निरज शर्मा, ब्लॉक सुपरवाइजर सुनीता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता,जनीता, कैलाश,सुमन,ग्राम साथिन विजयलक्ष्मी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।