-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

चुनावी हलचल : मंडावा विधायक रीटा चौधरी व झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार की आपस में हुई तीखी बयानबाजी।


मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने सांसद नरेंद्र कुमार को बताया सट्टेबाज,सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा जनता के बीच मेरी सक्रियता देख बौखलाई विधायक।

2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर आपसी राजनीतिक तनातनी शुरू हो गई है । पक्ष व विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप रोजाना देखने को मिल रहे हैं। इसी तरह मंडावा विधानसभा क्षेत्र में विधायक रीटा चौधरी व सांसद नरेंद्र कुमार के बीच बड़ी बयानबाजी नजर आई।

 प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत कैंप बुधवार को मलसीसर उपखंड के टमकोर ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया । जहां पर निरीक्षण के तौर पर मंडावा विधायक रीटा चौधरी पहुंची। रीटा चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया व लाभार्थियों को गांरटी कार्ड वितरित किए । वहीं पत्रकारों द्वारा जब उनसे  सांसद नरेंद्र कुमार के अलसीसर में कन्या महाविद्यालय के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी उन्होंने कहा कि सांसद नरेंद्र कुमार जो बात करते हैं, स्वयं के पैसों से अपना महाविद्यालय बनवाने की वह सत्य है । क्योंकि क्षेत्र में इनसे बड़ा कोई सट्टेबाज नहीं है। सट्टे के पैसे विकास कार्यो में खपा रहे है।

यह कहते हुए उन्होंने यह बताया कि मेरे द्वारा करवाए गए विकास कार्य उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं, वह बोल रहे हैं कि 5 किलोमीटर में 2 महाविद्यालय खुलवा दिए, जिनका कोई उपयोग नहीं हैं। जनहित में मंडावा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के कारण सांसद महोदय बौखलाए हुए है। सांसद नरेंद्र कुमार की हमेशा से ही बेतुके बयान देने की आदत रही है ।

वहीं सांसद नरेंद्र कुमार ने विधायक रीटा चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता के बीच मेरी बढ़ती सक्रियता को देखकर विधायक बौखला गई है। अब उन्हें फिर से मंडावा विधानसभा क्षेत्र में अपनी हार नजर आने लगी है। इसलिए जगह जगह घूम कर वो थोथी घोषणाओं के विकास कार्यों को गिनवा रही हैं। मेरे द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से विधायक को ईर्ष्या हो रही है। जहाँ उन्होंने कहा कि हाइवे ओर रेलवे के बारे में तो में बताना चाहता हूं ,की 60 साल से झुंझुनूं में रेलवे सेवा में पिछड़ा था मेरे कार्यकाल में अनेकों ट्रेन चली हैं । और अन्य ट्रेनों का भी जल्द ही जिले में संचालन होगा। जितना कांग्रेस ने 60 साल में नही किया रेलवे में वो 3 साल में हुआ है। 60 साल में एकमात्र नेशनल हाईवे झुंझुनूं होकर निकलेगा तो वो केवल भाजपा की बदौलत है।
मेरे साथ भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता की बड़ी टीम है, विधायक अकेले होने से चुनाव में संभावित हार की वजह से बौखलाई हुई इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं। जबकि हमारी पार्टी ने अभी तय नहीं किया है कि मंडावा से चुनाव कौन लड़ेगा लेकिन विधायक को हार अभी भी नजर आ रही है। विधायक को यह समझना चाहिए कि मेरे सांसद बनने के बाद ही वह विधायक बन पाई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code