-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

महाप्रज्ञ स्कूल टमकोर के छात्र गुमान सिंह का हुआ कब्बडी इंटरनेशनल लीग में चयन।

 
महाप्रज्ञ इंटरनेशनल टमकोर का छात्र गुमान सिंह का ACE कबड्डी इंटरनेशनल लीग महासंग्राम में चयन हुआ है। जिसको लेकर विद्यालय परिवार में खुशियों का माहौल है। विद्यालय के प्रिंसिपल लोकेश कुमार तिवारी ने बताया कि 16 अप्रैल को जयपुर में अंडर 55KG ऑल इंडिया ट्रायल हुआ था। जिसमें गुमान सिंह का चयन हुआ है। 

गुमान सिंह विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र है। गुमान सिंह के पिता राम सिंह गांव में ही ई-मित्र की दुकान चलाते हैं। इस प्रतियोगिता के तहत तजानिया, श्रीलंका, लेबनान, नेपाल सहित भारत देश की खिलाड़ी भाग लेंगे। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने गुमान सिंह को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

इससे पूर्व में भी गुमान सिंह ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया था। विद्यालय के ही प्रियंका प्रजापत, अंकित राठौड़ एवं आदित्य योगी ने भी राज्य स्तरीय कबड्डी व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना परचम लहराकर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code