-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं में अवैध संबंधों ने बाधा बने जेठ के बेटे की हत्या, पति व प्रेमि के साथ मिलकर की साजिश। पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नवलगढ़ थाना क्षेत्र के बसावा की तन स्थित नेहरा की ढाणी में 2 माह पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के मामले में पति पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआई विनोद सांखला ने बताया इस मामले में नेहरा की ढाणी निवासी शीशपाल जाट और उसकी पत्नी मंजू देवी व प्रेमी विजेंद्र सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में हत्या के आरोपी विजेंद्र सिंह जाट निवासी गढ़वालों की ढाणी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हत्या के बाद एसआई गिरधारी लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इसके बाद हत्या के मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह निवासी गढ़वालों की ढाणी को गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। 
इसके बाद सीआई विनोद सांखला द्वारा फिर से मामले की जांच की गई । इस प्रकरण में पूर्व में दिए गए साक्ष्यों और गवाहों के बयान फिर से लिए गए। आरोपी की कॉल डिटेल निकलवाई गई। जांच में सामने आया कि इस हत्या में मंजू देवी उसका पति भी शामिल है ।आरोपी महिला मंजू देवी घर में अपने प्रेमी विजेंद्र सिंह को धर्म का भाई बताती थी। मंजू देवी अपने जेठूते महेश कुमार पर परेशान करने का आरोप लगाती थी । इस बात को लेकर मंजू देवी का पति शीशपाल भी अपने भतीजे महेश से रंजिश रखता था।  4 मार्च 2023 को इसी बात के चलते मंजू देवी ने अपने पति व प्रेमि विजेंद्र कुमार को महेश द्वारा तंग करने व परेशान करने की बात कही। महिला के कहने पर विजेंद्र सिंह ने मृतक महेश को फोन पर गाली गलौज की और मंजू देवी के पति शीशपाल को बताया । जिस पर शीशपाल ने मृतक महेश कुमार के बड़े भाई राजवीर को विजेंद्र सिंह द्वारा महेश कुमार को खत्म करने के बारे में डराया धमकाया। महिला मंजू देवी द्वारा अपने अवैध संबंधों में बाधक बने। आने जेठूते महेश कुमार की अपने पति के साथ साजिश कर प्रेमी विजेंद्र सिंह से हत्या करवा दी। विजेंद्र ने 4 मार्च की रात को महेश की हत्या कर दी। महेश के सर में चोट के निशान थे । जिस पर महेश के पिता द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code