इसके बाद सीआई विनोद सांखला द्वारा फिर से मामले की जांच की गई । इस प्रकरण में पूर्व में दिए गए साक्ष्यों और गवाहों के बयान फिर से लिए गए। आरोपी की कॉल डिटेल निकलवाई गई। जांच में सामने आया कि इस हत्या में मंजू देवी उसका पति भी शामिल है ।आरोपी महिला मंजू देवी घर में अपने प्रेमी विजेंद्र सिंह को धर्म का भाई बताती थी। मंजू देवी अपने जेठूते महेश कुमार पर परेशान करने का आरोप लगाती थी । इस बात को लेकर मंजू देवी का पति शीशपाल भी अपने भतीजे महेश से रंजिश रखता था। 4 मार्च 2023 को इसी बात के चलते मंजू देवी ने अपने पति व प्रेमि विजेंद्र कुमार को महेश द्वारा तंग करने व परेशान करने की बात कही। महिला के कहने पर विजेंद्र सिंह ने मृतक महेश को फोन पर गाली गलौज की और मंजू देवी के पति शीशपाल को बताया । जिस पर शीशपाल ने मृतक महेश कुमार के बड़े भाई राजवीर को विजेंद्र सिंह द्वारा महेश कुमार को खत्म करने के बारे में डराया धमकाया। महिला मंजू देवी द्वारा अपने अवैध संबंधों में बाधक बने। आने जेठूते महेश कुमार की अपने पति के साथ साजिश कर प्रेमी विजेंद्र सिंह से हत्या करवा दी। विजेंद्र ने 4 मार्च की रात को महेश की हत्या कर दी। महेश के सर में चोट के निशान थे । जिस पर महेश के पिता द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।