-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में उपाध्याय परिवार ने भेँट किया प्रोजेक्टर।

आधुनिक डिजिटल युग में जब शिक्षा का भी डिजिटलीकरण हो रहा है। इसमें सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भी पीछे क्यों रही इसी सोच के साथ टमकोर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शिक्षाविद टमकोर निवासी जगदीश प्रसाद उपाध्याय ने विद्यालय परिवार को एक प्रोजेक्टर भेंट किया। जिसका उद्घाटन ग्राम पंचायत सरपंच संतोष  सोनी ने किया। प्रधानाचार्य अरविंद चाहर ने इसके लिए उपाध्याय परिवार का आभार प्रकट किया व साथ यह बताया कि विद्यालय में आईसीटी लेब भी स्वीकृत हो चुकी है। जिसका लाभ भी जुलाई से विद्यार्थियों को मिलने लग जाएगा। इस प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से पढ़ाया जाएगा।

 इस उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पंच महावीर प्रसाद जांगिड़,सरपंच प्रतिनिधि नंदकिशोर सोनी, अशोक कुमार,भुराराम, ख्यालीराम, नविता चौधरी, सुनील कुमार शर्मा, सोनू मौर्य,विशाल मीणा, विक्रम कुमार, सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, सुल्तान सिंह, पवन कुमार वर्मा, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, सत्यवीर कड़वासरा, पवन कुमार, सुमित्रा राहड़, खुसी मोहम्मद, अनीता, वंदना सहित अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code