मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में महंगाई राहत कैंप के स्थाई केंद्र का शुभारंभ मलसीसर उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव,जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी, ग्राम पंचायत सरपंच संतोष सोनी व कैम्प प्रभारी प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ढाका ने किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया की ग्रामीणों की लगातार मांग को देखते हुए व जनसंख्या की दृष्टि से टमकोर गांव को बड़ा केंद्र मानते हुए। यहां कैंप के लिए स्थाई केंद्र आवंटित किया गया है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में और जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा सकें, ताकि उनको योजनाओं का लाभ मिल सके ।
वहीं जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी ने प्रशासन का स्थाई केंद्र आवंटन पर आभार जताते हुए बताया कि यह शिविर एक तारीख से लगातार ग्राम पंचायत कार्यालय में जब तक जारी रहेगा तब तक अंतिम व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से लोगों को जुड़ना चाहिए ताकि रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को मिल सके। कैम्प में उपस्थित अतिथियों ने लोगो को गारंटी कार्ड वितरित किये। वहीं उन्होंने बताया कि पहले से निर्धारित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का मुख्य कैंप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 व 4 मई को यथावत रहेगा। इस स्थाई कैंप में केवल राज्य सरकार की इन 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का काम किया जाएगा। इसके अलावा अन्य काम 3 व 4 तारीख को आयोजित होने वाले कैंप में ही किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि नंदकिशोर सोनी, राम सिंह शेखावत, कैप्टन भंवर लाल प्रजापत, विनोद शर्मा,रमेश शर्मा आदि सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।