-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर पुलिस ने एक सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12.5 लाख रुपये के ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार।

मलसीसर थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12.5 लाख रुपए की ठगी के मामले में बीकानेर निवासी अरुण नैयर को गिरफ्तार किया है । जांच अधिकारी एसआई शीशराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक परिवाद प्राप्त हुआ था । जिसमें बड़वा की ढाणी निवासी दयाराम ने बीकानेर निवासी जितेंद्र नैयर पर अपने किसी रिश्तेदार को सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में 12.5 लाख रुपए की ठगी की है ।

 जिस पर पुलिस ने धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की। जांच में आरोप सिद्ध होने पर आरोपी जितेंद्र नैयर को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। जहां से झुंझुनू न्यायालय में पेश किया गया ,जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड हेतु सौंपा। आरोपी जितेंद्र नैयर स्वयं भी सरकारी कर्मचारी हैं। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही हैं कि उसके गिरोह में कौन कौन शामिल है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code