12 वीं बोर्ड परिणाम : अलसीसर की रामलाल स्कूल ने बनाई राज्य मेरिट में अपनी जगह। RamlalSchool
शुक्रवार, मई 19, 2023
मलसीसर उपखंड में स्थित रामलाल स्कूल ने गुरुवार को जारी किए गए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वाणिज्य वर्ग व विज्ञान वर्ग रिजल्ट में राज्य मेरिट में स्थान प्राप्त किया है । वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य मैरिट देने का क्रम विद्यालय ने जारी रखा है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि विद्यालय की छात्रा आईना खान पुत्री अयूब अली निवासी जाबासर ने वाणिज्य वर्ग में 97.80% अंक प्राप्त कर पूरे उपखंड क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है व साथ ही राज्य स्तरीय मेरिट में भी स्थान प्राप्त किया है । आईना के पिता अयूब अली गांव में ही परचून की दुकान चलाते हैं व माता नसरीन बानो गृहणी हैं। आईना ने बताया कि रोज 6-8 घण्टे पढ़ाई की ओर कभी भी वर्ष भर में मोबाइल नही चलाया। आईना का सपना सीए बनने का हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय संस्था निदेशक मनफूल श्योराण व अपने माता-पिता को दिया।
विद्यालय के निदेशक मनफूल श्योराण ने छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं आपको बता दें की रामलाल स्कूल ने गत वर्ष राज्य मेरिट में प्रथम स्थान देकर पूरे क्षेत्र में नाम रोशन किया था। विद्यालय की छात्रा सोहा खान ने 100 में से 100% अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया था। वहीं बोर्ड द्वारा जारी विज्ञान वर्ग के रिजल्ट में विद्यालय की छात्रा पलक पुत्री योगेंद्र सिंह निवासी गोखरी ने 97.60% अंक प्राप्त कर पूरे मलसीसर उपखण्ड क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।