-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर थानाधिकारी होंगें अब कमलेश चौधरी, गोपाल सिंह थालोर को लगाया अपराध शाखा झुंझुनूं।

 मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालोर का हुआ स्थान्तरण नए थानाधिकारी होंगें कमलेश चौधरी।

झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के आदेशानुसार मलसीसर थाना अधिकारी गोपाल सिंह थालोर का आज शनिवार को स्थानांतरण हो गया। उनकी जगह नए थाना अधिकारी के रूप में कमलेश चौधरी को लगाया गया है। कमलेश चौधरी वर्तमान में नवलगढ़ थाने में तैनात हैं। जिनक स्थानांतरण मलसीसर थाना अधिकारी के रूप में किया गया है। वही गोपाल सिंह थालोर का स्थानांतरण अपराध शाखा झुंझुनू में किया गया है । 

मलसीसर थाना अधिकारी के रूप में गोपाल सिंह थालोर ने लगभग 2 वर्ष अपनी सेवा यहां दी है । उनका कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा। पुलिस की छवि को उन्होंने यहाँ रहते हुए आमजन के बीच मे विश्वास के रूप में स्थापित किया। क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर भी उन्होंने अंकुश लगाया व अपनी कार्यशैली से आमजन को प्रभावित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code