टमकोर व बुद्धा का बास ग्रामपंचायत के लोगो ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात।
रविवार, अप्रैल 30, 2023
मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टमकोर व बुद्धा का बास ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी । बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी ग्राम पंचायत टमकोर प्रभारी सुधीर कुमार जांगिड़ व बुद्धा का बास ग्राम पंचायत प्रभारी मोहर सिंह मोगा दुलपुरा का संयोजन रहा। जिस पर एक बड़ी एलईडी पर प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को लाइव सुना गया।
कार्यक्रम में ठेकेदार मंगल चंद राणासर, नरेश खीचड़, शिवकुमार शर्मा,राजकुमार शर्मा, सुमेर मौगा, कर्मवीर बुद्धा का बास, तुलसाराम टमकोर ,कृष्ण कुमार पंच, जुगल किशोर शर्मा ,संतोष शर्मा, सुरेश स्वामी, सुरेंद्र उपाध्याय,सत्यनारायण रेपस्वाल, सुशील पारीक, पंडित वेद प्रकाश, सुल्तान रेपस्वाल,अनिल पूनिया, महेश मेघवाल, नरेश जांगिड़,बलवंत प्रजापत, विकास प्रजापत, महावीर धानक, किशोर स्वामी, विजय जांगिड़, अमरचंद प्रजापत,मनीष जांगिड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।