-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में अजमेर विधुत वितरण निगम के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाते हुए किया कार्य।

मलसीसर में  राज्य विद्युत मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने आज पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन के खिलाफ वेतन विसंगति और पदों के पुनर्गठन के लिए विरोध दर्ज कराया। साथ ही मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में 28 अप्रैल को विद्युत भवन जयपुर का घेराव करने की चेतावनी दी है। मलसीसर स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय पर भी कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए काम किया।
कर्मचारियों ने बताया कि विभागीय विसंगतियों के कारण कर्मचारियों में रोष है। इन विसंगतियों को लेकर सरकार से कई बार वार्ता भी हुई लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला । कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर जिम्मेदार हैं तब तक सांकेतिक विरोध कर रहे हैं। अगर सरकार जल्द ही कोई रास्ता नही निकलती है तो यह विरोध बढ़ता जाएगा। जिसके कारण कर्मचारी विरोध कर रहे हैं । मलसीसर सहायक अभियंता कार्यालय पर नरेंद्र शर्मा, महेंद्र सिहाग, विक्रम बाबल, विशाल लंबोरिया, सत्यवीर सिंह, संतोष आदि ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code