-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं में बड़ी संख्या में 500 रुपये के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।


झुंझुनू की सदर थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में 500 रुपये के नकली नोट जप्त किए हैं । साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर निकली नोटों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है । आरोपी नकली नोटों को मेले में चलाने के लिए जा रहा था । थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली बाकरा से उदवास जाने वाले कच्चे रास्ते पर बाकरा निवासी केसरदेव पुत्र रामेश्वर लाल नकली नोट चलाने के लिए बाजार जा रहा है । आरोपी के पास काफी संख्या में नकली नोट थे। सूचना पर टीम ने बाकरा से उदावास जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचकर जाब्ता लगाया। एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे लेकर पूछताछ की तो वह घबरा गया । मौके पर जेब की तलाशी लेने पर 500 रुपये के कई नकली नोट मिले । पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर गया है, ओर पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है कि उसने ये नक़ली नोट कहां से लिए और कौन कौन इस कार्य में उसके साथ शामिल हैं। 

पुलिस को आरोपी ने बताया कि बाकरा के मेले में उसने एक ही रात में 30000 के नकली नोट खपाये थे। 15 अप्रैल को बाकरा में जागरण के दौरान उसने करीब 30000 के नकली नोट चलाए थे । वह गांव के लोगों को 200 का सामान मंगवा था और 500 के नोट देता था। दुकानदारों को जब इस बात का पता चला तो उसको उलाहना भी दिया,आरोपी ने शराब के ठेके पर भी नोट चलाए। कई नोट होने के कारण ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code