जिले में संचालित राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविरों के तहत मलसीसर उपखंड क्षेत्र में स्थाई शिविर केंद्र आवंटित किए गए हैं। मलसीसर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्यलय टमकोर ,मलसीसर ग्राम पंचायत के तहसील परिसर व सीएचसी मलसीसर मैं स्थाई शिविर हेतु केंद्र आवंटित किए गए हैं।
मलसीसर उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि इन केंद्रों पर अन्य आसपास की ग्राम पंचायतों पर आयोजित शिविरों में वंचित ग्रामीण भी सेवाओं का रजिस्ट्रेशन करवाकर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। आदेशो के अनुसार 1 मई 2023 से यह केंद्र प्रभावी रहेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी किए गए आदेशों के अनुसार शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत वार यथावत रहेगा । इन केंद्रों पर पंजीयन का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर सांय 5:00 बजे तक रहेगा। जहां लाभार्थी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।