एक साथ हुई अचानक कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया। झुंझुनूं पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है । इससे पहले भी पुलिस की कार्रवाई की गई थी। जिसमे 200 के करीब अपराधियों को राउंडअप किया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में भय का माहौल है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य है कि जिले में अमन चैन कायम बना रहे व बदमाशों में पुलिस का डर बना रहे । साथ ही किसी प्रकार की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई को जारी रखा जाएगा । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक बंदूक, एक देसी कट्टा,इसके अलावा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों को अपराध की दुनिया से दूर रहने की शपथ दिलाई गई ,ईश्वर की शपथ दिलाकर यह कहा गया कि वह कभी भी अपराध की दुनिया में शामिल नहीं होंगे व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में नही रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।