शुक्रवार को टमकोर के विश्वकर्मा जांगिड़ समाज संस्था की तरफ से विश्वकर्मा जयंती समारोह मनाया गया.।
जिसमें जांगिड़ समाज टमकोर के समस्त बुजुर्ग, महिलाएं व युवाओं ने मिलकर बड़े ही उत्साह पूर्वक विश्वकर्मा जयंती मनाई। विश्वकर्मा जांगिड़ समाज संस्था के सचिव सुधीर कुमार ने बताया घड़ियाल रोड पर बैंक के पास स्थित विश्वकर्मा जांगिड़ समाज मंदिर में समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम में गोकुल चंद बेरडवा, सुरेंद्र अमेरिया, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण चारखिया, द्वारका प्रसादचारखिया, मोतीलाल चारखिया,शंकरलाल बरड़वा, शंकरलाल चारखिया, प्यारेलाल चारखिया, विमल चारखिया, संपत बदोलिया, प्रेमजी बोदलिया, ताराचंद आमेरिया, राजेंद्र आमेरिया, गोपीचंदआमेरिया आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।