टमकोर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय परिसर में 25 जनवरी को आयोजित होगा।
प्रधानाचार्य अरविंद चाहर ने बताया की महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार, 25 जनवरी प्रातः 11:00 बजे विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा । जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एंव विद्यालय विकास में सहयोग देने हेतु भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य अरविंद चाहर ने सभी अभिभावकों ग्राम वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।