टमकोर में आरएसी के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई।
रविवार, दिसंबर 18, 2022
मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में आरएसी के जवान धर्मचंद पारीक की ह्रदयाघात से मौत हो गई। धर्मचंद वर्तमान में लाडनूं में नागौर की 10 वी बटालियन आरएसी में कार्यरत थे। रविवार को धर्मचंद को यूनिट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालोर,भाजपा नेता प्यारेलाल ढुकिया,बिट अधिकारी रामनिवास सहित टमकोर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।