-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में आरएसी के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई।


मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में आरएसी के जवान धर्मचंद पारीक की ह्रदयाघात से मौत हो गई। धर्मचंद वर्तमान में लाडनूं में नागौर की 10 वी बटालियन आरएसी में कार्यरत थे। रविवार को धर्मचंद को यूनिट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालोर,भाजपा नेता प्यारेलाल ढुकिया,बिट अधिकारी रामनिवास सहित टमकोर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code