मलसीसर कस्बे में 19 नवम्बर शनिवार को विशाल कवि सम्मेलन व नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यसमिति के सदस्य सुधीर चौमाल ने बताया कि कस्बे में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा 19 नवम्बर शनिवार को विशाल कवि सम्मेलन व नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री बाबूलाल चौमाल गेस्ट हाऊस में सांय 7:15 बजे से शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। जिसमे भगीरथ सिंह भाग्य,श्रीकांत पारीक,नगेन्द्र शर्मा,बी एल सावन,हरिराम शर्मा व संतोष अरडावतिया अपने हांस्य, वीर व व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन करगें।
कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा प्रेमगिरी मठ के शिष्य शस्त्रगिरी महाराज होंगे।कार्यक्रम में पंडित श्री गिरधारी लाल शाश्त्री व श्री परषोत्तम शर्मा का सम्मान किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।