66 वी जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता छात्र वर्ग 17 व 19 वर्षीय का शुभारंभ टमकोर स्थित विजय पब्लिक स्कूल में हुआ।
उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खीचड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर, मुख्य अतिथि मनोज ढाका जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक झुंझुनू ,विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह ढाका प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टमकोर, डॉक्टर भवानी सिंह चिकित्सा अधिकारी टमकोर, लोकेश तिवारी प्रधानाचार्य महाप्रज्ञ स्कूल टमकोर थे।
सर्वप्रथम संस्था निदेशक विजयपाल चाहर ने स्वागत एवं प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अपने प्रतिवेदन में उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले की 27 टीमों के कुल 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि मनोज ढाका ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया तथा राजेंद्र कुमार खीचड़ ने बताया कि खिलाड़ी को आखरी समय तक विजय प्राप्त करने के प्रयास करते रहने चाहिए व खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए।
मार्च पास्ट प्रतियोगिता में विजय पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रही । कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक बजरंग लाल नेहरा ने किया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।