मंडावा विधानसभा की सिरियासर ग्राम पंचायत के सीरियासर कला ग्राम में रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मंडावा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व समाजसेवी सुनील श्योराण रहे ।
फाइनल मुकाबला 13 ग्रेनेडियर व सीरियासर के मध्य खेला गया ।सिरियासर ने मुकाबला 22-14 के अंतर से जीता । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील श्योराण ने आयोजक मंडल को प्रतियोगिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व बताया कि इस तरह के खेलों से टीम भावना का विकास होता हैं। खेलों से शारिरिक व मानसिक विकास होता एंव आपसी प्रेम को भी बढ़ावा मिलता हैं।
इस मौके पर मौलाना अब्दुल सत्तार, महंत दिलीप जी मढ़ी माता मंदिर,गाजी खान, अयूब खान ,अलीमुद्दीन खान ,जावेद ,पवन जांगिड़ , लियाकत फौजी , रिहान चौहान, साजिद,नयूम व कयूम सहित सिरियासर कला गांव के गणमान्य लोग व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।