-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

सड़क हादसे में टमकोर के युवक की हुई मौत।

हादसे में घायल युवक की हुई मौत।


मकोर मलसीसर रोड पर पिथुसर गांव के पास कल रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक रहमान काजी पुत्र लाल खां काजी वार्ड नंबर 8 टमकोर निवासी की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गए। मौके पर मलसीसर थाना पुलिस ने पहुंचकर हादसे में घायल तीनों युवकों को मलसीसर सीएचसी पहुंचाया । जहां गंभीर घायल रहमान काजी को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया और बाकी दो युवकों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।

 हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक रहमान काजी की मृत्यु जयपुर में इलाज के दौरान हो गई । वही तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मलसीसर की तरफ से आ रहे थे। परिजनों ने बताया था कि तीनों ही युवक मजदूरी कर घर लौट रहे थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code