-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में भरा लोक देवता बाबा रामदेव जी का मेला,लोगों ने मारी धोक व हुई लड़के-लड़कियों की कब्बडी प्रतियोगिता

 


मलसीसर उपखंड के गांव टमकोर में लोकदेवता बाबा रामदेव जी मेला भरा। 

टमकोर स्तिथ बाबा रामदेव जी के मंदिर में सुबह की आरती के साथ मेला शुरू हुआ जिसमें गांव व आसपास के लोगो ने बड़ी संख्या में बाबा रामदेव जी की धोक मारकर पूजा अर्चना कर सुख,शांति की कामना की। मेले में हर प्रकार के बच्चों के खिलौनों के आइटम की दुकान,प्लास्टिक के सामान की दुकान, खाने पीने व चाट की दुकानें लगी। मेले में महिलाओं,युवतियों व बच्चों ने खूब खरीददारी की।

वही हर वर्ष की भांति मेले में कब्बडी व कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की गई। लड़कियों की कबड्डी में टमकोर की टीम विजेता व राऊ की टीम उपविजेता रही । वहीं लड़कों की कबड्डी में खोहरी विजेता व ढिंगी उपविजेता रही। लड़को की विजेता व उपविजेता टीम को बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप गिड़िया द्वारा 2100 व 1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। वही लड़कियों की विजेता व उपविजेता टीम को भामाशाह भालचंद चोरडिया द्वारा 2100 व 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। मेले में मलसीसर पुलिस ने सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code