-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

युवा नेता व समाजसेवी सुनील श्योराण ने किया गागियासर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।

 

मंडावा विधानसभा की गागियासर ग्राम पंचायत में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मंडावा विधानसभा के युवा नेता व समाजसेवी सुनील श्योराण ने किया । उद्घाटन मैच बालरासर व टीम सुनील श्योराण बिसाऊ के मध्य खेला गया। जिसमें बिसाऊ 9 विकेट से विजेता रहा इस। मौके पर बिसाऊ के पूर्व चेयरमैन हारून खत्री के पुत्र हाशिम खत्री, यूनुस खोखर, मजीद पावटीया, अनवर चौहान, आरिफ खोखर, इकबाल चौहान, लुकमान खान, मोहसीन, इस्लाम, हाकीम, अख्तर ,यूनस, दिनेश जोशी,नदीम, तालिब, खलील, आरिफ, आशीफ़,इरफान, इरशाद चौहान, अनवर ,आमीन, इकबाल काजी, नरेश मीणा,नरेश बंका, आरिफ, वसीम खत्री व ग्रामपंचायत गांगियासर के गणमान्य लोग व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code