टमकोर के राजकीय विद्यालयों में बच्चों को ड्रेस वितरण भामाशाह श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा किया गया । टमकोर निवासी झुंझुनू प्रवासी श्याम सुंदर अग्रवाल प्रतिवर्ष बच्चों को ड्रेस वितरण का कार्य करते हैं। इस वर्ष उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भामाशाह के रूम में इनका सम्मान उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने किया। शुक्रवार को टमकोर स्थित राजकीय विद्यालयों में ड्रेस वितरण की गई। जिसमें राजेंद्र नाटासिया, श्रवण अग्रवाल सूरजगढ़ निवासी का भी सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में प्रेरक तनसुख रांका, प्रिंसिपल बलवीर सिंह ढाका,प्रिंसिपल अरविंद चाहर,अध्यापक बबीता राठौड़, निशा स्वामी ,विक्रम सिंह व संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।