-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक में टमकोर की लड़कियां कब्बडी में रही विजेता।


ब्लॉक स्तर पर चल रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक अलसीसर ब्लॉक के टूर्नामेंट महाराणा प्रताप स्टेडियम परिसर में आयोजित किए जा रहे हैं । सोमवार को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक रीटा चौधरी ने किया । जिसमें कबड्डी, खोखो, शूटिंग बॉल, क्रिकेट, बॉलीबॉल व हॉकी के खिलाड़ी भाग ले रहें है। बुधवार को महिला वर्ग की कबड्डी का फाइनल  टूर्नामेंट आज टमकोर व हंसासरी के मध्य खेला गया। जिसमें टमकोर की लड़कियों ने बड़े अंतर से बाजी मारते हुए हंसासरी टीम को हरा दिया। फाइनल मैचों के दौरान प्रधान घासी राम पूनिया, एसडीएम साधु राम जाट, सीबीईओ राजेंद्र खीचड़, वीडियो महेश चंद्र व समस्त पंचायत स्कूलों के पीओ उपस्थित रहे। 

टमकोर की लड़कियों के कब्बडी के फाइनल मुकाबले को जीतने पर उनके शानदार प्रदर्शन पर सभी ने उनको शाबासी दी व जिले पर भी अलसीसर ब्लॉक का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। टमकोर पहुचने पर ब्लॉक स्तर पर विजेता रहने व जिले मे ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने की खुशी में डीजे के साथ लड़कियों का स्वागत किया गया व गांव में विजय जुलूस निकाला गया। इस मौके पर पीओ बलबीर सिंह ढाका, विमल चोरडिया, नरेंद्र धेतरवाल, कमलेश दायमा,भवानी प्रजापत ने सभी को बधाई दी। वहीँ कार्यक्रम में गांव के  युवा व ग्राउंड में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code