-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

बिसाऊ में जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, झुंझुनूं ने मारी बाजी।


 मंडावा विधानसभा क्षेत्र के बिसाऊ कस्बे में चल रही जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता का समापन टीम सुनील श्योराण के प्रमुख सदस्य नदीम चौहान मलसीसर ने किया। फाइनल मुकाबला बिसाऊ व झुंझुनू के मध्य खेला गया। जिसमें झुंझुनू की टीम छह विकेट से विजेता रही।

 इस मौके पर पूर्व चेयरमैन व वर्तमान पार्षद सदीक खान, पार्षद बसन्त चेजारा,पार्षद याकूब खां, सदीक खा पार्षद, असगर डायर, तनवीर , लतीफ व बिसाऊ के गणमान्य लोग व युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे । विजेता टीम को ₹21000 रुपये व चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नदीम चौहान ने आगुन्तक सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी और कहा कि इस शानदार आयोजन के लिए बिसाऊ कस्बे के युवा धन्यवाद के पात्र हैं। क्योंकि खेल एक ऐसा साधन है जिसमें आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code