राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेट में किशोरी मेला 2022 का आयोजन किया गया। सरस्वती मां की प्रतिमा के आगे दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस प्रिंसिपल बन्ने सिंह ने की। बेबाक अनूप सैनी व नेमीचंद चूड़ियां आयोजक की भूमिका निभाई।
बालिकाओं ने मेले में आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी लगाई। जिसमे वाटर हार्वेस्टिंग, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण,आवास योजना, ग्लोबल वार्मिंग,सौरमंडल, ओजोन अपक्षय आदि मॉडल तैयार किये। मेले में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया गया तथा प्रथम रही बालिकाओं के समूह को ब्लॉक स्तर पर भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंशु ने किया। इस अवसर पर मनफूल सिंह, तनवीर, रियाज खान ,विजय सिंह,, नीतू ,प्रियंका ,हरिराम आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।