टमकोर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत देशभर में लगने वाले विशालतम रक्तदान शिविरों के तहत रक्तदान शिविर शनिवार को प्रातः 10:00 बजे महात्मा महाप्रज्ञ चिकित्सालय में लगाया गया। कार्यक्रम के संयोजक विकास रांका व राहुल नाहटा ने जानकारी दी देश भर में 2000 से अधिक शहरों में लगने वाले रक्तदान शिविरों के तहत 17 तारीख को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा टमकोर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 155 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया। जिसमे आसपास के 15 से अधिक गांवों के युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया। यह रक्तदान शिविर एक विशाल रक्तदान शिविर है। जिसका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा।शनिवार को एक साथ एक समय 2000 शहरों में दो लाख यूनिटों से अधिक यूनिट एकत्रित की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ,विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी अतुल कुल्हारी, मंडावा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व समाजसेवी सुनील श्योराण, महेंद्र बासेरा,प्रीति जांगिड़ रहे। अतिविशिष्ट अतिथि बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के प्रबंधन नीलेश सहारण,बुद्धा का बास सरपंच सीताराम शर्मा व रामस्वरूप खीचड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैन रूप चोरडिया ने की। सांसद नरेंद्र कुमार ने बताया की रक्तदान आज के समय में अति आवश्यक है क्योंकि एक यूनिट रक्त किसी का अमूल्य जीवन बचा सकता है। इस मौके पर विमल चोरडिया, अजित चोरडिया,विनोद चोरडिया, पवन चोरडिया, विवेक चोरडिया, ऋषभ मालू,प्रवीण नाहटा, अनिल चोरडिया, अरुणा नाहटा,सुधीर जांगिड़,रघुवीर धेतरवाल,ललित शर्मा,दीपक शर्मा,संदीप प्रजापत, विकास प्रजापत,विकास नखत,ओम प्रकाश सरोवा, कमलेश दायमा,प्रकाश शर्मा,विक्रम सांगलिया,राजू सिंह भाटी,अनुराग योगी,नवीन तम्बोली, आदित्य शर्मा,सहित गांव के विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहयोगी जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा,आचार्य महाप्रज्ञ सेवा संस्थान,श्री राम एजुकेशन व झुंझुनूं समाचार रहे। कार्यक्रम का संचालन तनसुख रांका ने किया ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।