-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मंडावा विधानसभा के भामू के बास में समाजसेवी व युवा नेता सुनील श्योराण ने कब्बड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।

 


मंडावा विधानसभा क्षेत्र के कोदेसर ग्रामपंचायत के ग्राम भामू का बास में श्री श्री 1008 बाबा बुद्धिगिरी जी महाराज सेवा समिति द्वारा कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडावा विधानसभा के समाजसेवी व युवा नेता सुनील श्योराण ने किया । प्रतियोगिता का पहला मुकाबला चंदवा व कोदेसर के मध्य खेला गया, जिसमे चंदवा विजेता रहा।

इस मौके पर मुख्यातिथि सुनील श्योराण ने खिलाड़ियों को देश का गौरव बताया और कहा आज कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत चौथे स्थान पर रहा हैं। देश के युवा व होनहार बेटे-बेटियों ने पदकों से देश की झोली भर दी। खेलों को महत्व मिले इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहना चाहिए। क्योंकि इसी मिट्टी के लाल इन छोटी छोटी ग्रामीण प्रतियोगिताओं के मध्यम से उच्च स्तर पर पहुँचते हैं ,और देश का नाम रोशन करते हैं। इस मोके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र चँदवा, सुरेंद्र, जयराम,लोकेश व भामू का बास के गणमान्य लोग व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code