-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

पशुपालन विभाग के सयुंक्त निदेशक ने किया मलसीसर तहसील की गोशालाओं का अचौक निरक्षण।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह ने मंडावा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। डॉक्टर रामेश्वर सिंह ने मंडावा गोशाला,बिसाऊ गोशाला, मलसीसर गोशाला व अलसीसर गौशाला का निरीक्षण किया गया। जहां पर लंबी स्किन डिजीज से संक्रमित पशुओं व सफाई व्यवस्था की जांच की गई। 

गौशाला मंडावा में 7 पशुओं में व बिसाऊ गोशाला में 12 पशुओं में लंबी स्किन रोग से ग्रसित पाए गए। वहीं संभावित लक्षणों के पशुओं को अन्य स्वस्थ पशुओं से अलग करवाया गया एवं संक्रमित पशुओं की इलाज की जानकारी संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त की गई। लंबी स्किन रोग के बचाव ,रोकथाम एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही पशु चिकित्सालय वाहिदपुरा और उपकेंद्र पाटोदा का निरीक्षण किया गया। फार्म एवं चार विकास निदेशालय के संयुक्त निदेशक एवं जिला नोडल प्रभारी महेश यादव भी आइस दौरान साथ में रहे।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code