राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को दिनांक 10 अगस्त को सांय 6:00 बजे पर्यटन विभाग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पर्यटन विभाग के अधिकारी देवेंद्र चोधरी ने बताता की कार्यक्रम में राजस्थान के लोक कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य, लोकगीत एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।
टमकोर में पर्यटन की संभावना को देखते हुए गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से गांव के मध्य में बस स्टैंड के पास जवाहर सागर के किनारे स्थित गांव के सामाजिक ग्रुप "पूण्य के निवेश" के माध्यम से निर्मित सेल्फी प्वाइंट पर सांय 6:00 बजे विभाग की टीम यह कार्यक्रम आयोजित करेगी। वहीँ विभाग की टीम गांव के ऐतिहासिक स्थलों का भर्मण भी करेगी।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।