राजस्थान सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत 29 अगस्त 2022 सोमवार को हो रही है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर यह खेल ओलंपिक आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत स्तर पर विजय खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर पर खेलना होगा वही ब्लॉक पर विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। जिला स्तर के बाद यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर होगी। जहां पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा चयनित किया जाएगा।
मलसीसर के टमकोर ग्राम पंचायत में भी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिसको लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलवीर सिंह ढाका ने बताया की ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए यह ओलंपिक आयोजित किए जा रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक,जिला व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।