राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को प्रस्तावित हैं। जिसको लेकर सरगर्मियां शुरू हो गयी हैं। छात्र संगठन एसएफआई ने झुंझुनू में पैनल घोषित कर दिए हैं। एसएफआई ने झुंझुनू के दोनों राजकीय महाविद्यालयों से उम्मीदवार घोषित किए हैं।। इससे पहले शिक्षक भवन में संगठन की बैठक हुई।। जिसमें जिला कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए ।बैठक में विचार-विमर्श कर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए।
मोरारका कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए कपिल चोपड़ा महासचिव के लिए साहिल कुरेशी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं सेठ नेतराम मघराज कन्या राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद के लिए हेमलता शर्मा,उपाध्यक्ष पद के लिए नैंसी सैन, महासचिव पद के लिए प्रियंका सहारण को मैदान में उतारा गया है।
एसएफआई के जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि बाकी रहे उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी । उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे और संघर्ष के नारे को बुलंद कर जिले के सभी महाविद्यालयों में एसएफआई के पैनल को विजयी बनावे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।