एसएफआई ने मलसीसर में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
छात्र संगठनों की चुनाव की घोषणा के बाद छात्र नेता सक्रिय हो गए है। इसी क्रम में मलसीसर कॉलेज में प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने व कॉलेज के आगे बस स्टैंड का निर्माण करने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने पूर्व तहसील अध्यक्ष विकास प्रजापत के नेतृत्व में कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया व कॉलेज व्याख्याता को ज्ञापन सौंपा।
छात्र नेताओं ने मांग करते हुए बताया कि शीघ्र ही अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विकास कुमार, पूर्व महासचिव अरविंद गढ़वाल, सोमवीर दहिया, संदीप जांगिड़, मीनाक्षी, मोनिका ,प्रियंका, रिंकू ,ममता ,अमित कुमार, अंकित सिंह, रविंदर, मोहित जालंधरा, नितेश, बिट्टू प्रजापत, सुरेंद्र , तोफिक,जोबिन, प्रवीण, अनिल, जोगेश, आशीष, भावेश, आरती, अनीशा, चमन समेत सैकड़ों छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।