-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

नुआं के हमीरवास में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का सुनील श्योराण ने किया समापन।

 


मंगलवार रात्रि को ग्राम पंचायत नूआं के ग्राम हमीरवास में कारगिल शहीदों की पुण्य स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंडावा विधानसभा के युवा नेता व समाजसेवी सुनील श्योराण ने किया। इस मौके पर हमीरवास यूथ ब्रिगेड ने 51 किलो की माला पहनाकर सुनील श्योराण का स्वागत किया। फाइनल मुकाबला नागौर व चुरू के मध्य खेला गया जिसमें नागौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चुरू को 104 रन का लक्ष्य दिया, चुरू की टीम ने 9 विकेट से मुकाबला जीता ।
मैन ऑफ द सीरीज आदिल जाबासर रहे। इस मौके पर पंचायत समिति उप प्रधान नदीम  चौहान , विश्वजीत  RAS , हेतराम  डोटासरा,केसर देव जी डोटासरा, मनीष  सैनी, पंकज , संदीप जी पूनिया, भगवान जी डोटासरा, प्यारेलाल  नायब तहसीलदार , विजय  मूंड,पंचायत समिति सदस्य अनूप  कटारिया , सुनील पूनिया, हनुमान पूनिया , मिलन , इंद्राज  डोटासरा, राहुल ,हेतराम  , मनीराम जी ,धनेश  शर्मा, सुरेश  , प्यारे लाल , प्रदीप  झाबरमल जी, दिनेश पूनिया , दिनेश पूनिया जी , संजय  , राकेश  , बाबूलाल जी, महेश ,विक्रम , रवि , विमलेश  ,झाबरमल जी जांगीड़, प्रभुदयाल  शर्मा,गुलझारी लाल मीणा, सुखवीर  कलावत , विमलेश कलाव एंव आस-पास की पंचायतों के हजारों की संख्या में गणमान्य लोग व युवा उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code