-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

बिसाऊ में क्रिकेट के महाकुंभ का अंतिम मुकाबला आज,बड़े व स्टार खिलाड़ी खेलतें आएंगे नजर।

 

मंडावा विधानसभा के बिसाऊ कस्बे में जारी क्रिकेट के महाकुंभ का महाफाइनल मुकाबला आज लक्ष्मणगढ़ बनाम सनवे रिसोर्ट राणासर के मध्य खेला जाएगा। इसके साथ ही इस रात्रि कालीन ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल में लक्ष्मणगढ़ शेखावाटी व सनवे रिसोर्ट राणासर ने जगह बनाई है।
फाइनल का यह मुकाबला बिसाऊ पुलिस थाना के पास स्थित धोलपालिया जोहड़ा में दूधिया रोशनी से नहाए हुए स्टेडियम में शाम को 7:00 बजे खेला जाएगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडावा विधानसभा के युवा नेता व समाजसेवी सुनील श्योराण होंगे। जिनके द्वारा विजेता टीम को ₹121000 व उपविजेता टीम को ₹71000 देकर सम्मानित किया जाएगा। इस महाफाइनल मुकाबले की अगर बात करें तो राजस्थान व शेखावाटी क्षेत्र के दिग्गज खिलाड़ी इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। 
इन दिग्गज खिलाड़ियों में नदीम धनुरी, दीपू लेफ्टि,इकराम मलसीसर, करण जयपुर, आदिल जाबासर, अनिल मीणा, वीरेंद्र डारा, शकील कीरडोली, सागर जयपुर, प्रशांत अजमेर व शास्त्री सूरतगढ़ सहित क्षेत्र के दिग्गज जाने-माने खिलाड़ी इस महा मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code