मंडावा विधानसभा की लूणा ग्राम पंचायत में युवा क्रिकेट क्लब लूणा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन युवा नेता व समाजसेवी सुनील श्योराण ने किया । आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹31000 रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा । वहीं प्रतियोगिता में एंट्री फीस 1100 रुपये रखी गई है । प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच मंड्रेला व मदनसर के मध्य खेला गया। जिसमें मदनसर विजेता रहा।
इस मौके पर लूणा सरपंच अनिल कालेर,पंचायत समिति सदस्य अनूप कटारिया, ओमप्रकाश मीणा,राकेश मीणा, नानूराम भक्त, सूबेदार रमेश कुमार, एसएफआई जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर, हरलाल सिंह, भूपेंद्र सिंह,जीतू सिंह लूणा, राहुल, कर्मवीर,अनील, सचिन व अजय सहित ग्राम पंचायत लूणा के लोग व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।