झुन्झुनू में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान ही गया। झुन्झुनू के SBI बैंक के लॉकर के नीचे दबने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सुनकर आपको बड़ा अचरज होगा कि लॉकर के नीचे मजदूर कैसे दब सकता है,परन्तु यह मामला सही है झुन्झुनू के पिरु सिंह सर्किल पर स्थित SBI बैंक के लिए जयपुर से फाइल रखने के लिए लॉकर आया था जो बहुत वजनी था। पिकअप के द्वारा जयपुर से झुन्झुनू लाया गया जिसमें जयपुर के मजदूर थे जो लॉकर के साथ उतारने के लिए आये थे। जयपुर निवासी मजदूर अम्मू जब इस लॉकर को बैंक के पास उतारने लगें तो लॉकर अम्मू के ऊपर गिर गया जसकी वजह से वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको झुन्झुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए मजदूर को जयपुर रैफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि सर में चोट की वजह से हालत गंभीर है जिसको देखते हुए मजदूर को जयपुर रैफर किया गया हैं।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।