-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में पानी की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों ने किया वार्डों का दौरा ।

 टमकोर में पानी की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों ने किया वार्डों का दौरा व वार्ड वाशियों से की वार्ता।



मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने गत दिनों जलदाय विभाग के कार्यालय में ज्ञापन देकर रोष व्यक्त किया था और धरने की चेतावनी दी थी जिसको लेकर सोमवार को उच्च अधिकारियों ने टमकोर का दौरा किया वह वार्ड वासियों से उनकी समस्याओं के निवारण हेतु 3 दिनों का समय और मांगा विभाग के सहायक अभियंता डालचद सैनी ने बताया कि ग्रामीणों का ज्ञापन मिला था जिसके बाद विभाग ने तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और मोहल्लों में लीकेज व ब्लॉकेज संबंधी समस्याओं का निवारण किया जा रहा है लेकिन विभाग को इसमें समय लगेगा इस हेतु विभाग ने ग्रामीणों से वार्ता कर 3 दिनों का समय और मांगा है और धरने को टालने की बात कही है। जिसके बाद जल समस्या संघर्ष समिति के सदस्यों ने विभाग के अधिकारियों को तीन दिनों का समय और दिया है। 

              (वार्ता का वीडियो)


संघर्ष समिति के सदस्यों ने अधिकारियों से पम्प हाउस में 10 एचपी की मोटर लगाने व गांव को कुंभाराम लिफ्ट योजना से जोड़ने की मांग की हैं। इस मौके पर भंवर लाल पारीक,विनोद शर्मा,भंवर लाल स्वामी,सलाराम दर्ज़ी,जगदीश दर्ज़ी, सुभाष झुरिया, गणपत शर्मा,सुरेश स्वामी,संपत जांगिड़, जगदीश मीणा, राकेश स्वामी,प्रकाश शर्मा,रवि पारीक,सोनू झुरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. आजकल कार्य करवाने के लिए एक मात्र विकल्प सिर्फ धरना ही है

    जवाब देंहटाएं

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code