-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में गणेश नंदी गोशाला ने शुरू की शानदार पहल।

 मलसीसर में श्री गणेश नंदी गौशाला द्वारा मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर एक शानदार पहल शुरू की गई ।


नंदी गोशाला की इस पहल का शुभारंभ मलसीसर थाना अधिकारी गोपाल सिंह थालोर और भाजपा नेता राजेश बाबल ने किया । गणेश नंदी गौशाला के संरक्षक सुधीर चौमाल ने बताया कि गणेश नंदी गौशाला द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 60 दिनों तक आवारा गोवंश को फल, सब्जी व हरा चारा कस्बे के लगभग 20 विभिन्न स्थान चिन्हित कर डाला जाएगा।

                   (कार्यक्रम का वीडियो)



 इस मौके पर थानाधिकारी गोपाल सिंह ने इस पहल को शानदार बताते हुए कस्बे वासियों से अपील की ,कि नंदी गौशाला की तरह सभी क्षेत्रवासी भी अपने स्तर पर आवारा गोवंश को चारे व पानी की व्यवस्था करें । क्योंकि गर्मी भीषण पड़ रही है और इन बेजुबानो की सेवा का पुण्य भगवान की सेवा के बराबर है । इस मौके पर गोशाला के उपाध्यक्ष भंवर सिंह निर्वाण, कोषाध्यक्ष राहुल चौमाल, मंत्री विष्णु कांत शास्त्री, कैलाश खत्री,सिद्धार्थ शर्मा, राजकुमार शर्मा, नीलू राम धोबी,रमेश शर्मा, लकी सोनी सहित कस्बे के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code