झुंझुनू। एसीबी से बड़ी खबर मिल रही है झुंझुनू के जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता राम सिंह को व उसकी पत्नी इंदिरा को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार झुंझुनू इकाई द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता राम सिंह व उसकी पत्नी इंदिरा को परिवादी से 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की झुन्झुनू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई की विभाग में उसके द्वारा करवाए गए विभिन्न कार्यों के 5 लाख 54 हजार के बकाया बिलों के भुगतान के भुगतान के एवज में अधिशाषी अभियंता राम सिंह जलदाय विभाग खंड खेतड़ी द्वारा कमीशन के 70 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक के सुपरविजन में व झुंझुनू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को टीम द्वारा ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राम सिंह पुत्र नौरंग सिंह निवासी देदूसर तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनू हाल निवासी पिलानी को अपने निवास पर परिवादी से 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया । रिश्वत की राशि आरोपी की पत्नी इंद्रा ने परिवादी से ली थी जिसका सत्यापन एसीबी ने किया है। झुन्झुनू एसीबी के इस्माईल खान ने बताया कि हमे परिवादी ने 70 हजार की रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज करवाई थी जो अभियंता द्वारा 60 हजार में तय की गई। मोके पर अभियंता के निवास पर की गई कार्यवाही में अभियंता को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए पाया गया हैं। जिनको गिरफ्तार कर पिलानी थाने में कार्यवाही की जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।