शहीद स्पोर्ट्स क्लब जाबासर क तरफ से रात्री कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। ग्रामीण एकल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 51 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा ।
इस एकल ग्रामीण रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 मई शुक्रवार को जाबासर के SSC ग्राउंड पर होगा । जिसका शुभारंभ जाबासर के बाबा इस्पाक खान करेंगे। जाबासर के आदिल जाबासरिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सभी के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य है व सभी मैच 10 ओवर के होंगे। वही इस प्रतियोगिता में 64 टीमों की एंट्री ली जाएगी। जिनकी एंट्री फीस 4100 रुपये होगी।
इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच, फेयरप्ले अवार्ड ,शतक लगाने व लगातार छक्के में हैट्रिक बनाने पर भी खिलाड़ियों को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। वहीं मैन ऑफ द सीरीज के खिताबी खिलाड़ी को आयोजक कमेटी की तरफ से डबल डोर रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा। आदिल ने बताया कि जाबासर में देश के वीर जवान जो देश के लिए शहीद हो गए जिनकी संख्या 14 है ,उनकी याद में जाबासर शहीद स्पोर्ट्स क्लब द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित करवाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।