झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को झुन्झुनू जिला मुख्यालय पर वार्ड नं. 17 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का दौरा कर पोषाहार की गुणवत्ता जॉच की तथा सालापूर्व शिक्षा का अवलोकन किया ।
बेटी को जन्म देने वाली जननी को आंगनबाड़ी केंद्र पर एक साधारण कार्यक्रम के तहत बेटी के जन्म पर बधाई दी व बेबी किट, खिलौने व पौष्टिक खाद्य पदार्थो के पैकेट वितरित किए। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित नन्हें मुन्ने बच्चो के साथ कुछ समय बाते भी की व उनका शैक्षणिक स्तर जांचा साथ ही उनको पढ़ने के लिए कुछ पुस्तकों के साथ साथ खिलौने भी वितरित किये।
इस अवसर पर साथ में बिजेन्द्र सिंह राठौड़(उपनिदेशक) समेकित बाल विकास सेवा, ज्योति रेपस्वाल( बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंजू मील (सुपरवाइजर), पूजा कुमारी(सुपरवाइजर), सावित्रीकृष्णिया(सुपरवाइजर),कौशल्या(आगनबाड़ीसहायका), ज्योति(आशा सहयोगिनी), आफरिन(आगनबाड़ी कार्यकर्ता), अजय भालोठिया (जिला परिषद सदस्य) सुलतान सिंह जांगिड़ (उप प्रधान- पं.सं. झुन्झुनू), महावीर सरपंच (लालपुर) आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।