-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

नववर्ष पर आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ सुरेंद्र कौशिक व शहीद गजराज सिंह की माता को किया मलसीसर रत्न से सम्मानित।


मलसीसर कस्बे में 5 अप्रैल 2022 को हिंदू नव वर्ष के मौके पर रात्रि को विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल एवं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम गणगौरी चौक पर रखा गया, जिसमे मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ एवं बिसाऊ गोगामेडी महंत श्री रविदास जी महाराज थे।

 विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अतुल खीचड़, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया , कमल कांत शर्मा एव सरपंच ताराचंद जांगिड़ थे। 
वहीं इस मौके पर आयोजन मंडल एव मलसीसर वासियों द्वारा "मलसीसर रतन पुरस्कार" से डॉक्टर सुरेंद्र कौशिक एवं शहीद गजराज सिंह की माता सुरेश कंवर को सम्मानित किया गया।

 अतिथियों द्वारा मरणोपरांत डॉ सुरेंद्र कौशिक को मलसीसर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मलसीसर रतन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
वहीं कारगिल युद्ध में मलसीसर के वीर लाडले शहीद गजराज सिंह की माता सुरेश कंवर को भी मलसीसर रत्न से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मलसीसर वासियों ने एक अनूठी पहल करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत वाल्मीकि समाज की स्वयंसेवकों को भी मलसीसर को साफ सुथरा रखने मैं अपनी भागीदारी निभाने के लिए उनको सम्मानित किया गया ।
आयोजित कवि सम्मेलन में कवि हरीश हिंदुस्तानी, श्याम अंगारा ,पवन पारस ,दामोदर दाधीच, हेमंत कुमावत व अनिल अनमोल द्वारा वीर रस एवं हास्य के साथ वर्तमान जीवन की व्यंग्यात्मक  प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई ।

           (कार्यक्रम की मुख्य झलकियां)


कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, बजरंग दल संरक्षक सुधीर चौमाल, करणी सेना संरक्षक भवानी सिंह शेखावत,करणी सेना अध्यक्ष भंवर सिंह निर्बाण, नगर अध्यक्ष बजरंग दल राहुल चौमाल, हेलिना कौशिक कॉलेज की प्रचार्या आशा शर्मा,अंबिका कॉलेज के संचालक संतोष शर्मा,वीरेंद्र सिंह राणा, सुशील शर्मा, पवन कुमार,सुनील छापरवाल, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अरुण कौशिक, विष्णुकांत शास्त्री, नवल पराशर,रमेश शर्मा, सज्जन भार्गव,गणेश शास्त्री, गौतम नायक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हरीश हिंदुस्तानी व मंच संचालन सिद्धार्थ शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code