-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन पर निकली कलशयात्रा।

प्रजापति गेस्ट हाउस मलसीसर में श्रीमद भगवत गीता का का शुभारंभ किया गया ।



श्रीमद्भागवत गीता के आयोजन पर मुख्य बाजार स्थित बालाजी मंदिर से प्रजापति गेस्ट हाउस तक कलश यात्रा निकाली गई ।
महेश पराशर ने मंदिर में नौरंग लाल खोवाल को यजमान बनाकर पूजा करवाई। आयोजकों में विनोद प्रजापति पूर्व सरपंच मलसीसर ने बताया कि रोजाना रात्रि को 8:00 से 11:00 बजे तक भगवत गीता के अध्याय का वाचन श्री माधवानंद जी महाराज जनकपुर धाम (नेपाल) के श्री मुख से किया जाएगा।  8 दिन तक चलने वाले इस संगीतमय कार्यक्रम के आयोजन का सहयोग समस्त ग्राम वासियों के माध्यम से किया जाएगा । कार्यक्रम में पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खिचड़, मोहनलाल वर्मा,, सुशील हलवाई, सुधीर चौमाल,सिद्धार्थ बावलिया, विनोद पारीक, कैलाश खत्री ,महेश जांगिड़ ,सुखबीर ,गज्जू चौहान, राजकुमार शर्मा,जगदीश भाटीबाल, जगदीश मास्टर, राणा जी, सुनील नायक सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। वहीं महिला मंडल की सुशीला प्रजापति ने बताया कि रात्रि को महिलाओं का विशेष कार्यक्रम भी रहेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ महिला मंडल द्वारा झांकियां भी आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code