झुंझुनू जिले की अलसीसर पंचायत समिति मैं बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 50 लाख की लागत से बनने वाले अंबेडकर भवन का शिलान्यास विधायक रीटा चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा विभाग शुभकरण सिंह सिंगोया ने की, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रीटा चौधरी थी । विशिष्ट अतिथि अलसीसर प्रधान घासी राम पुनिया, मंडावा प्रधान शारदा देवठिया,मलसीसर एसडीएम साधु राम जाट थे।
कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा अलसीसर,मलसीसर व क्षेत्र के आसपास के गांवों से रैली के माध्यम से महाराणा प्रताप स्टेडियम के पास अम्बेडकर भवन के लिए स्वीकृत भूमि के सभा स्थल पर पहुंचे।
कार्यक्रम को अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पुनिया ,मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा विभाग शुभकरण सिंह ,कोषाधिकारी रामधन सिंह, अलसीसर सीबीओ गुरदयाल सिंह ,तारानगर वीडियो संत कुमार मीणा सहित अन्य वक्ताओ ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में समाज के मुख्य लोगों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन साफा पहनाकर वह बाबा साहब अंबेडकर की अष्टधातु की मूर्ति व उनकी जीवनी देकर सम्मानित किया गया व महिलाओं द्वारा विधायक रीटा चौधरी को चुनरी ओढा कर भी सम्मानित किया गया।
(कार्यक्रम का वीडियो)
कार्यक्रम की मुख्यातिथि विधायक रीटा चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि अलसीसर पंचायत समिति में बाबा साहब अंबेडकर भवन प्रस्तावित हुआ था ,लेकिन पंचायत समिति में जगह कम होने के कारण इस भवन को समाज की मांग देखते हुए भव्य रूप देने के लिए मुख्य सड़क पर लगभग 2000 वर्ग मीटर जगह स्वीकृत करवा कर । आज इसके निर्माण हेतु आधारशिला रखी गयी। इस भवन के लिए 50 लाख रुपये से इस भवन को सुंदर रूप दिया जाएगा। जिसमे से 25 लाख रुपये विधायक कोटे से व 25 लाख रुपए पंचायत समिति के माध्यम से दिए जाएंगे। इस भवन का निर्माण पूरा होने के बाद एक भव्य रूप में यह समाज को अर्पित किया जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं मिलेगी जब जब क्षेत्र में विकास के लिए कोई आवश्यक कार्य होंगे वह हर हालत में पूर्ण होंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के आसपास के गाँवों से महिलाएं, युवतियां ,यूवा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंडावा के पूर्व चेयरमैन सज्जन मिश्रा, बिसाऊ चेयरमैन मुस्ताक खान, मंडावा चेयरमैन नरेश सोनी ,सुरेंद्र सिंह डाबड़ी पूर्व सरपंच, अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील खीचड़, सुमेर सहारण सरपंच झटवा, मलसीसर थाना अधिकारी गोपाल सिंह, सलीम सिगड़ी, मलसीसर सरपंच ताराचंद जांगिड़ सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।